एक्ट्रेस रुबीना दिलैक बिग बॉस 14 की विनर बन गई हैं. बिग बॉस में उनकी जर्नी काफी स्पेशल रहीं. घर में उनके साथ पति अभिनव शुक्ला भी थे. हालांकि, वो फिनाले से दो हफ्ते पहले ही आउट हो गए थे | अब जब रुबीना दिलैक अपने खुद के घर पहुंच गई हैं, तो वो काफी खुश हैं. इंस्टाग्राम पर रुबीना ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि घर में उनका स्वागत कैसे हुआ |
#RubinaDilaik #BiggBoss14WinnerRubina